पटना में नकली करकट शेड बेचने वाले पर बड़ी कार्रवाई, फतूहा में बरामद हुआ प्रसिद्ध कंपनी का नकली माल

पटना में नकली करकट शेड बेचने वाले पर बड़ी कार्रवाई, फतूहा मे

PATNA: पटना सिटी नक्कालों की मंडी बन गयी है। ऐसा कोई भी जगह नही है जहां ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान ना मिलता हो। ऐसा ही मामला फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से सामने आई है। जहां से भारी मात्रा में जिंदल कंपनी का नकली करकट शेड बरामद किया गया है। ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों ने फतुहा पुलिस के सहगोग से फतुहा के गोविंदपुर में सुनील करकट हाउस में छापेमारी की।

छापेमारी दल को देख कर पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस जब दुकान में घुसी तो भारी मात्रा में  नकली शेड पाया गया है। ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी के अधिकारी मुस्तफा हुसैन ने बताया कि हमलोगों को बहुत पहले से शिकायत मिल रही थी कि फतुहा के एक दुकान में जिंदल कम्पनी का नकली शेड बेचा जा रहा है।

हमने फतुहा  पुलिस के सहयोग से दुकान में छापेमारी की जिसके बाद दूकान से करीब 15 लाख रुपये की नकली शेड बरामद हुई है। फिलहाल सामान की बरामदगी जारी है। वहीं फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए प्रोडक्ट को थाना ले गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। 

पटना से रजनिश की रिपोर्ट