बांका में उत्पाद विभाग का बड़ी कार्रवाई, जांच के दौरान टोटो से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बांका में उत्पाद विभाग की टीम ने अवर निरीक्षक दीपक महतो के नेतृत्व मे बाराहाट थाना क्षेत्र से सूचना मिलने पर एक ई-रिक्शा से विदेशी शराब की तस्करी करते हुए दो शरण तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार तस्कर राजा कुमार पिता - परमानन्द यादव, ग्राम- जगन्नाथपुर थाना- सजौर, जिला भागलपुर का बताया जाता है एवं राजेश कुमार, पिता - प्रदीप कुमार साह ग्राम- बैजनाथपुर थाना- बांका का बताया जाता है।
भारी मात्रा में शराब ई-रिक्शा के सीट के नीचे बाॅक्स में छिपा कर ले जा रहा था। जिसमे जांच के दौरान 266 बोतल विदेशी शराब, इंपीरियल ब्लू और मैक्डावेल ब्रांड का शराब लेकर भागलपुर जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान शक होने पर ई-रिक्शा की तलाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया। दोनों गिरफ्तार तस्कर को मध्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।