बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के गढ़ में घुस अवैध रूप से हथियार बना रहे मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा

मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के गढ़ में घुस अवैध रूप से हथियार बना रहे मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा

MUNGER : मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसबी के मदद से नक्सलियों के गढ़ में घुस अवैध रूप से हथियार बना रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से दो लोगों को 8 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, मैगजीन , दो कारतूस सहित बनाने के ढेरों उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है.

उक्त कार्रवाई को लेकर बताया गया कि जिला डीआईओ को जानकारी मिली थी कि सहायक थाना शामपुर क्षेत्र में नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले इलाके जलकुंड के ऊपर पहाड़ी जंगली क्षेत्र में वृहद पैमाने पर चोरी छिपे हथियार निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके बाद मुंगेर एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में जिला बाल , डीआईओ और एसएसबी के टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां से पुलिस एक मिनी गन फैक्ट्री का संचालन करते दो निर्माताओं को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जहां से पुलिस के द्वारा 8 अर्धनिर्मित पिस्टल, 20 मैगजीन , 08 बेस मशीन , दो कारतूस सहित हथियार बनाने में काम आने वाला ढेरों उपकरण का पुलिस ने बरामद किया।

एसपी ने पीसी कर बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान आकाश मांझी और बबलू मांझी निवासी शामपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुआ है। जो हथियार निर्माताओं को गांव से समान मुहैया और बने हुए हथियार की तस्करों तक पहुंचाता था। साथ ही बताया कि जंगल में हथियार निर्माता तंबू लगाने का काम करते थे।

साथ ही बताया कि वहां पर हथियार निर्माण में एक्सपर्ट कारीगर को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर बुलाया जाता था और यह कारखाना दो से ढाई माह पूर्व यहां स्थापित किया गया था। जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। साथ ही बताया की ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि नक्सल संरक्षण में हथियार निर्माण हो रहा था। पर पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रहा है ।

रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान

Suggested News