बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा चुनावी हिंसा मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उन्माद फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

छपरा चुनावी हिंसा मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उन्माद फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

CHPARA:  छपरा में चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर हिंसा एवं उन्माद फैलाने के लिए उत्प्रेरित करने वालों को भी चिन्हित करके सारण पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सारण पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस आरोपियों ने हिंसा एवं उन्माद फैलाने के लिए उत्प्रेरित करने का आरोप है। 

दरअसल, इस संबंध में ASP राकेश कुमार सिंघ ने बताया कि दिनांक 21/05/2024 को छपरा शहर के भिखारी ठाकुर चौक पर हुई घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निरंतर जाति समुदायों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां एवं हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है।सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार ऐसे लोगों को चिन्हित करके तुरंत कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

इसी कड़ी में दिनांक मंगलवार को सारण साइबर थाना कांड संख्या 161/24,162/24एंव 163/24 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संतोष कुमार उर्फ संतोष रेनू यादव उम्र 34 वर्ष पिता रामाशीष प्रसाद निवासी बैरम चक थाना मसौढ़ी जिला पटना एवं चंदन कुमार उम्र 24 वर्ष पिता सवालिया राय निवासी मेथवलिया थाना मुफ्फसिल जिला सारण के रूप में हुई।

दोनों अभियुक्तों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जाति समुदाय विशेष के विरुद्ध हिंसा शत्रुता दंगा के लिए प्रेरित किया जा रहा था। सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा था। इससे दो जाति समुदाय विशेष के विशेष तनाव उत्पन्न हो गया जो विधि व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त के खिलाफ औरंगाबाद , कैमूर एवं कटिहार थाने में भी प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिली है।

सारण से शशि की रिपोर्ट

Suggested News