बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार एसटीएफ की टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने आज भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने एक हथियार तस्कर शिबू कुमार को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधी मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का रहनेवाला है. गिरफ्तार अपराधी से एसटीएफ ने 7.65 एमएम का अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया है. जिसे टीम ने बाईपास थाना के सुपुर्द कर दिया.
बरामद पिस्टल की संख्या 12 बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने में जुटी है. बताया जा रहा है की इलाके में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट