बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, ऑटो से बरामद किया भारी मात्रा में शराब

औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, ऑटो से बरामद किया भारी मात्रा में शराब

AURANGABAD : जिले में शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप एनएच 139 से एक ऑटो को पकड़ा है। जिसमें गुप्त चैंबर बनाकर रखे टनाका ब्रांड का 496 बोतल देसी शराब जब्त किया है। 

जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक हैदर अली ने बताया कि गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर निवासी प्रमोद साव का पुत्र नीरज कुमार है। जो झारखंड से शराब लाकर औरंगाबाद में बिक्री करने वाला था। गिरफ्तार व्यक्ति को शराब अधिनियम तहत जेल भेज दिया गया है तथा ऑटो मालिक की पहचान की जा रही है।

बता दें की बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। आनन फानन में उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू का निर्देश अधिकारीयों को दिया था। इन सबके बावजूद राज्य में शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है।


औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Suggested News