मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट की योजना बना रहे अंतरजिला गिरोह को हथियार के साथ गिरफ्तार कर किए कई बड़े खुलासे

MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व खदेड़ कर हथियार सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष खुलसा किया कि दोनों के अलावे 5 और अपराधी इस मामले में शामिल थे।
बता दें कि, घटना के बाद दो अपराधियों को सिवान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों ने बड़ा खुलसा किया है। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।गिरफ्तार एक अपराधी सिवान जिला तो दूसरा गोपालगंज जिला का बताया जा रहा है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गोपालगंज -मोतिहारी मुख्य मार्ग में एकत्रित हो रहे है। एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए चकिया डीएसपी के नेतृत्व में डुमरिया घाट थाना अध्यक्ष व जिला सूचना इकाई के पदाधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया। वहीं सीमावर्ती सभी थानों को अलर्ट करते हुए सघन वाहन जांच चलाया गया। डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में पुलिस की वाहन जांच देखकर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी भागने लगे। इतने में मोतिहारी पुलिस ने दौड़ाकर बाइक सवार दो अपराधियो को पकड़ लिया ।पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
वहीं गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिवान जिला के बड़हरिया के राहुल यादव उर्फ गोलू व गोपालगंज जिला के बरौली के छबीला सहनी के रूप में किया गया। पुलिस सख्ती पर गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि एक बड़े व्यव्सायी से लूट के लिए रैंकिंग कर रहे थे। गिरफ्तार दोनों अपराधियो के साथ 5 अपराधियों ने मिलकर डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक को लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें दो अपराधी रहीम मिया और इसरारुल को सिवान पुलिस ने दो दिन पूर्व पकड़ा है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों ने कई बड़े खुलासे किए है। गिरफ्तार अपराधियों पर गोपालगंज व सिवान जिला में कई संगीन आपराधिक मामला दर्ज है।