शिक्षक बहाली पर बीपीएससी का बड़ा ऐलान, निगेटिव मार्किंग से मिली छूट, सभी आवेदक दे सकेंगे परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिक्शन पर हुआ खास निर्णय

शिक्षक बहाली पर बीपीएससी का बड़ा ऐलान, निगेटिव मार्किंग से मिली छूट, सभी आवेदक दे सकेंगे परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिक्शन पर हुआ खास निर्णय

पटना.  शिक्षक बहाली को लेकर बीपीएससी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. BPSC चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि तय तिथियों के अनुसार ही 24, 25 और 26 अगस्त को शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा होगी. जिन लोगों ने भी आवेदन किया है. आवेदन देने वाले वे सभी अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. इसका मतलब हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों से जुड़े मामले में जो निर्णय दिय है जिसके बाद उन्हें अपात्र कहा गया है वे भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा के वक़्त हम अभ्यर्थी की पात्रता की जांच नहीं करते, डॉक्यूमेंट वेरिफिक्शन के वक़्त उनकी योग्यता जांच करते हैं. 

वहीं इस बार कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग से छूट मिलेगी. हालांकि यह छूट सिर्फ इसी बार से जुडी है. दरअसल, बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की बहाली होनी है. इसे लेकर 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा होगी. अतुल प्रसाद ने कहा कि प्रश्न पत्र भी सीलबंद होगा और इसे परीक्षा के समय ही खोला जाएगा. प्रश्नपत्र की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए बीपीएससी ने पूरी तैयारी की है. 


Find Us on Facebook

Trending News