BIG BREAKING : कुशेश्वरस्थान से पिछड़ी जदयू को तारापुर में मिली राहत, राजद प्रत्याशी पर दो सौ वोटों की बनाई बढ़त

MUNGER : बड़ी खबर मुंगेर से है, जहां तारापुर में उप चुनाव में जदयू लीड लेती नजर आ रही है। जहां कुशेश्वरस्थान में जदयू लगातार पीछे चल रही है, वहीं दूसरी तरफ तारापुर में जदयू के प्रत्याशी तीन सौ वोटों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजद प्रत्याशी को 2977 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि जदयू के राजीव कुमार सिंह को 3201 मिले हैं। तारापुर के परिणाम जदयू के लिए राहत पहुंचाने वाले हैं। 

वहीं दूसरी तरफ कुशेश्वरस्थान से भी जदयू और राजद प्रत्याशी के बीच वोटों का अंतर कम होता नजर आ रहा है। यहां चौथे राउंड के गिनती पूरी होने के बाद राजद प्रत्याशी अब सिर्फ तीन सौ वोटों से आगे हैं, जबकि पहले तीन राउंड में 670 वोटों से आगे चल रहे थे। 

Nsmch
NIHER