Big breaking : पटना में दिन-दहाड़े युवक को मारी गोली, इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

Patna : राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र इलाके में एकबार फिर से अपराधियों ने तांडव मचाया है। बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक युवक को गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना के शहररामपुर गांव में आज दिन-दहाड़े पांच की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने 22 वर्षीय रितेश कुमार नामक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। इसके बाद युवक करीब आधे घंटे तक सड़क पर तडपता रहा। इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पायी थी।
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी। घटना में गंभीर रुप से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से गांव में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नौबतपुर से सुमीत की रिपोर्ट