बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी यादव की बड़ी पहल, मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने की सैलरी देने का किया एलान

तेजस्वी यादव की बड़ी पहल, मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने की सैलरी देने का किया एलान

Patna: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. बिहार में भी हालात अच्छे नहीं हैं ऐसे में तेजस्वी यादव ने बड़ी पहल की है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का जाँच केंद्र या क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती है. 

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह की सैलरी देने का किया ऐलान
 
तेजस्वी ने कहा है कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएं. साथ ही बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लें. जितना बन सके, उतना करें. मास्क, हैंड सैनिटाइजर और ज़रूरी वस्तुओं की कालाबाज़ारी ना करे. 

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि कोई भी मुसीबत हमारी इच्छा शक्ति से बड़ी नहीं होती. हर जीवन की सुरक्षा का ज़िम्मा लेंगे और इस कठिन घड़ी में ज़िम्मेदारी से अपना अपना कर्तव्य निभाएंगे. कोरोना से लड़, उसे हराएंगे. सभी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करेंगे सजग रहेंगे,सतर्क रहेंगे, मिलकर बिहार को सुरक्षित बनाएँगे. 


Suggested News