बड़ी खबर : सहरसा में गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

patna : बिहार एसटीएफ को एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम में एक बंदूक फैक्ट्री का खुलासा किया है। वहीं मौके से हथियार बनाने के सामान के साथ कई हथियार बरामद किये है। इसके साथ ही मौके से तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ द्वारा बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली की सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के बाल्मा इतरी गांव में गन फैक्ट्री चल रहा है। जिसके बाद उक्त गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान एक मकान में चल रहे गन फैक्ट्री को जब्त किया गया।
वहीं मौके तीन हथियार तस्करों सोमन कुमार, शंटू कुमार और नंदकिशोर भगत को गिरफ्तार किया गया। इनमें सोमन कुमार और शंटू कुमार जिले के जामनगर गांव के निवासी है। जबकि नंदकिशोर भगत कासिमपुर तोलवापुर गांव का निवासी है।
वहीं गन फैकट्री से इन सामानों को बरामद किया गया है।
1. राइफल (.315) नियमित -02,
2.पिस्टल 7.65 मिमी -01
3.देसी कट्टा -02
4. मशीन के नीचे बड़े -01
5. मशीन मशीन बड़े -01
6. मशीन बड़े बड़े -01
7.ड्रिल मशीन लार्ज -01
8.ड्रिल मशीन छोटा -01
9.Base-01
10. कारतूस (, 315) -13
11. एक चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो
12.mobile-04
13.bathi-01