बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

परिवहन विभाग का बड़ा आदेश, सभी जिलों - चेक पोस्ट के लिए 'परिवहन दारोगा' के तय किए पद, अब पूरी तरह से DTO के नियंत्रण में करेंगे काम

परिवहन विभाग का बड़ा आदेश, सभी जिलों - चेक पोस्ट के लिए 'परिवहन दारोगा' के तय किए पद, अब पूरी तरह से DTO के नियंत्रण में करेंगे काम

PATNA : परिवहन विभाग ने प्रवर्तन अवर निरीक्षकों के लिए जिलों में पद अलॉट किया है।  अभी सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुख्यालय स्तर पर पोस्टेड हैं, और वर्तमान में 6 माह के लिए जिलों में या चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति किया जा रहे थे। अब परिवहन विभाग ने सभी 38 जिलों एवं 6 चेक पोस्ट पर पद को सृजित किया है । वर्तमान में कुल  250 परिवहन दारोगा हैं।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने आज यह आदेश जारी किया है। परिवहन सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि प्रवर्तन अवर निरीक्षकों का जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापन करने से उनके वेतन भुगतान में सुगमता होगी। साथ ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने ओवरलोडिंग पर रोकथाम एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित हो सकेगा।

कुल 250 पदों को जिलावार आकलन के आधार पर जिला, चेक पोस्ट एवं मुख्यालय में पद कर्णांकित किया जाता है।  इसके तहत अररिया में तीन, अरवल तीन, औरंगाबाद 6, बांका तीन, बेगूसराय 6, पश्चिम चंपारण 3, कैमूर तीन, भागलपुर सात, भोजपुरी 4, बक्सर 3, सारण 4, दरभंगा 5, गया 9, गोपालगंज 6, जहानाबाद 3 ,कटिहार 3, खगड़िया तीन, किशनगंज 6, लखीसराय तीन, मधेपुरा तीन, मधुबनी तीन, पूर्वी चंपारण 4, मुंगेर तीन, मुजफ्फरपुर 12 , नालंदा 6, नवादा 4, पटना 20, पूर्णिया 9, रोहतास 6, सहरसा 3, समस्तीपुर 6 ,शेखपुरा 3, शिवहर तीन, सीतामढ़ी 4, सिवान तीन, सुपौल 3, वैशाली 6, इसके अलावा बलथरी ,कर्मनाशा, दालकोला, रजौली, मोहनिया चेक पोस्ट  और डोभी चेक पोस्ट पर 9 पद को कर्णांकित किया गया है। वहीं मुख्यालय स्तर पर भी 9 पद रहे गए हैं। यह सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक जिला परिवहन पदाधिकारी के नियंत्रण में कार्य करेंगे।

Suggested News