बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

2024 से पहले बड़ी परीक्षा : कड़ी सुरक्षा के बीच आज मिजोरम की सभी और छत्तीसगढ़ के 20 सीटों पर आज मतदान, 60 हजार सुरक्षा बल की हुई तैनाती

2024 से पहले बड़ी परीक्षा : कड़ी सुरक्षा के बीच आज मिजोरम की सभी और छत्तीसगढ़ के 20 सीटों पर आज मतदान, 60 हजार सुरक्षा बल की हुई तैनाती

PATNA : पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से की गई भागदौड़ के बाद आज पहली परीक्षा होगी। आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग है. जहां छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है तो वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग होनी है। कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है।

छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर है चुनाव

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की धुर नक्सल इलाके की 10 सीटों समेत कुल 20 सीटों पर मंगलवार को कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतदान होगा। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। राज्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने सोमवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा 10 विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चत्रिकोट में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि कुल 5304 मतदान केन्द्रों में से सूदुर इलाके के 156 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से कल ही रवाना किया था। उन्होने बताया कि 5304 मतदान केन्द्रों में 2431 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होने 20 विधानसभा क्षेत्रों में दो विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं कवर्धा में प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक हैं इस कारण इस क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो झ्रदो ईवीएम मशीनें लगाई जाएंगी

223 कैंडिडेट मैदान में, 25 महिलाएं

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में पहले चरण में 223 उम्मीदवार मैदान में है,जिनमें से 25 महिलाएं हैं. इस चरण में राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं हैं. इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर भी मतदान करने वाले हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए पहले चरण में 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 25 हजार से ज्यादा चुनान कर्मचारी तैनात रहेंगे. इन 5,304 मतदान केंद्रों में से 2,431 में वेब कास्टिंग सुविधा रहेगी।


Suggested News