पटना के पॉश इलाके में हुई बड़ी चोरी : चोरों ने गार्ड के सोने का किया इंतजार, फिर दो फ्लैटों से 10 लाखों के गहनों और संपत्ति पर किया हाथ साफ

PATNA : सावधान... गार्ड के भरोसे घर छोड़ कर गए तो हो जायेगा बड़ा कांड । राजधानी में बढ़ते शीतलहर का फायदा उठा चोरी ने अपार्टमेंट के एक साथ दो फ्लैटों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला पटना के बेहद पॉश इलाका बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां रामेश्वरम अपार्टमेंट के बंद फ्लैट के मालिक बैंक में कार्यरत कर्मी और बिजनेस मैन संजय सिन्हा के फ्लैटों को चोरों ने निशाना बना दोनो घरों से 10 लाख के सोने के आभूषण और कीमती सामानों को उड़ा कर चंपत हो गए। घटना की जानकारी अपार्टमेंट में रहने वाले आस पास के फ्लैटियरों ने स्थानीय थाना को सूचना दी है।
इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शनिवार को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना प्रतिवेदित हुआ घटना स्थल पर पुलिस मामले की पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंच छानबीन और पूछताछ की है, जिसमे बताया जा रहा है कि दोनो फ्लैट ओनर विगत कई दिनों से अपने निजी काम व बच्ची के इलाज के लिए बंगलोर गए है।
घटना के विषय में बताया कि शुक्रवार की देर रात और शनिवार की सुबह 3 बजे चोरी ने घटना को अंजाम दिया है जिसमे एक बिजनेस मैन दूसरे बैंक में कार्यरत हैं जिनके बंद फ्लैट को चोरों ने निशाना बना लगभग 10 लाख के सोने के आभूषण की चोरी कर फरार हुए है।
लॉ एंड आर्डर डीएसपी ने कहा कि अपार्टमेंट के गार्ड से पूछताछ में पता चला कि गार्ड रात्रि 1 बजे सो गया था जिसके बाद घटना हुई हैं। वही चोरी ने पहचान से बचने के लिए अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ किया है फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रोनिक मध्यम से चोरी की घटना में शामिल चोरी का पता पुलिस लगाने में जुटी है।
REPORTED BY ANIL KUMAR