बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में जल्द बिकेगी दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, जानिए बिहार में कहां हो रही खेती ?

बिहार में जल्द बिकेगी दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, जानिए बिहार में कहां हो रही खेती ?

औरंगाबाद: खबर औरंगाबाद से है जहां दुनिया की सबसे महंगी सब्जी हॉप शूट्स (Hop Shoots) की खेती शुरु हो गई है. आप को बता दें एक किलो Hop Shoots की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत है 1 हजार यूरो यानी 82 हजार रुपए. ये ऐसी सब्जी है जो आपको शायद ही किसी स्टोर पर या बाजार में दिखे. अगर आपको इसे देखना है तो औरंगाबाद के किसान अमरेश कुमार सिंह के खेत तक आना पड़ेगा. 

नवीनगर प्रखंड के करमडीह गांव में इसकी खेती हो रही है. अमरेश के मुताबिक भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर लाल की देखरेख में 5 कट्ठा जमीन पर इसकी ट्रायल खेती की गई है. 2 महीने पहले इसका पौधा लगाया गया था जो अब धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है. पौधे के साथ साथ अमरेश की उम्मीदें भी बड़ी हो रही है. यूरोपीय देशों में इसकी खेती काफी की जाती है. ब्रिटेन और जर्मनी में लोग इसे काफी पसंद करते हैं। वसंत का मौसम Hop Shoots की खेती के लिए काफी मुफीद माना जाता है. भारत सरकार इन दिनों इस सब्जी की खेती पर वैज्ञानिक रिसर्च करा रही है.

वाराणसी स्थित सब्जी अनुसंधान संस्थान में इसकी खेती पर काफी काम चल रहा है. अमरेश ने इसकी खेती के लिए अनुरोध किया था जिसे मान लिया गया. अगर उनकी कोशिश सफल रही तो बाकी किसानों की किस्मत पलट सकती है. Hop Shoots सब्जी बाजार में उपल्बध नहीं होती है. इसका इस्तेमाल एंटीबॉयोटिक दवाओं को बनाने में होता है. TB के इलाज में Hop Shoots से बनी दवा कारगर साबित होती है. इसके फूलों का इस्तेमाल Beer बनाने के काम में किया जाता है. इसके फूलों को हॉप कोन्स कहते हैं. बाकी टहनियों का उपयोग खाने में किया जाता है. इससे आचार भी बनता है, जो काफी महंगा बिकता है.


Suggested News