बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा टैलेंट रिवार्ड एग्जाम 20 नवम्बर को, 28 करोड़ तक की मिलेगी छात्रवृति

बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा टैलेंट रिवार्ड एग्जाम 20 नवम्बर को, 28 करोड़ तक की मिलेगी छात्रवृति

पटना. बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा टैलेंट रिवार्ड एग्जाम, मीटर (मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम ) 20 नवम्बर 2022 को आयोजित होगी. मीटर परीक्षा से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेंटर्स एडुसर्व की ओर से लगभग 28 करोड़ तक की छात्रवृति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जायेंगे. प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति की सुविधा में कुल 1600 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. 

मीटर परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, स्टेट बैंक व जिला रैंक मेंटर्स एडुसर्व में नामांकन से पहले ही दिये जायेगे. मीटर परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों को भेंटर्स एडुसर्व में नामांकन के उपरांत छात्रवृत्ति, निःशुल्क शिक्षा व निःशुल्क आवासीय सुविधाएं दिये जायेंगे. मीटर परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों को मेधावी छात्रों के एचीवर्स बैच में पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा मीटर परीक्षा 20 नवम्बर 2022 को आयोजित की जायेगी. 

मीटर परीक्षा में कक्षा 5वीं से कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. मीटर परीक्षा के लिए बिहार में पटना समेत पूरे 38 जिलों में तथा झारखण्ड में 23 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे. विद्यार्थियों के लिए 15 सितम्बर 2022 तक पंजीयन निःशुल्क होगा, उसके बाद 15 अक्टूबर 2022 तक पंजीयन शुल्क 100 रु0 होगा एवं उसके बाद 15 नवम्बर 2022 तक पंजीयन शुल्क 200 रु० होगा. पटना ईस्टर्न इंडिया के सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सूबे के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए मॅटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम (मीटर) 20 नवम्बर 2022 को आयोजित की जायेगी।

मीटर से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से लगभग 28 करोड़ तक की छात्रवृति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाएँगे, जिसमे 16 करोड़ तक की छात्रवृति, 4.5 करोड़ तक का प्रोत्साहन नकद पुरस्कार एवं विद्यार्थियों के आवासीय व्यवस्था पर 75 करोड़ तक की छात्रवृति दिये जाएंगे। संस्थान द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति की सुविधा में कुल 1800 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिसमे कक्षा 5वी के 200 कक्षा 6वीं के 200, कक्षा 7वीं के 200 कक्षा 8वीं के 200, कक्षा 9वीं के 200, कक्षा 10वीं के 500 एवम् कक्षा 11वी के 100 विद्यार्थी होगे।

मीटर में अब तक विद्यालयों में पढ़ाये गए पाठ्यक्रम पर आधारित सवाल पूछे जायेंगे। इससे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई का स्वमूल्याकन करने का मौका मिलेगा। परीक्षा के लिए बिहार में पटना समेत पूरे 38 जिलों में तथा झारखण्ड में 23 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे मीटर के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने राज्य भर के मेधावी विद्यार्थियों के साथ प्रतियोगीता का अवसर मिलेगा। 

इस परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, स्टेट बैंक व जिला रैक मेंटर्स एडुसर्व में नामांकन से पहले ही दिये जायेंगे। इस परीक्षा द्वारा चयनित विद्यार्थियों को मटर्स एडुसर्व में नामांकन के उपरांत उनके रैक के अनुसार छात्रवृत्ति निःशुल्क शिक्षा व निःशुल्क आवासीय सुविधाएं दिये जायेंगे। संस्थान के निदेशक श्री आनंद जायसवाल का कहना है कि मीटर से चयनित मेधावी विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी कराने हेतु मेटर्स एडुसर्व एचीवर्स बैच में पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा विद्यार्थियों को संस्थान के राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मीटर के लिए पंजीयन फार्म संस्थान के सभी केन्द्रों पर उपलब्ध है। विद्यार्थी www.mentorsmetre.com पर ऑनलाइन पंजीयन भी कर सकते हैं विद्यार्थियों के लिए 15 सितम्बर 2022 तक पंजीयन निःशुल्क होगा, उसके बाद 15 अक्टूबर 2022 तक पंजीयन शुल्क 100 रु0 होगा एवं उसके बाद 15 नवम्बर 2022 तक पंजीयन शुल्क 200 रु० होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र 9569668800 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Suggested News