बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RAM MANDIR : राम मन्दिर को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला मोहम्मद मकसूद अंसारी भागलपुर से हुआ गिरफ्तार, सीएम योगी की पुलिस उठा ले गयी

RAM MANDIR : राम मन्दिर को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला मोहम्मद मकसूद अंसारी भागलपुर से हुआ गिरफ्तार, सीएम योगी की पुलिस उठा ले गयी

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले में अचानक यूपी पुलिस की दबिश हुई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल अयोध्या पुलिस ने भागलपुर में छापेमारी करते हुए मोहम्मद मकसूद नामक शख्स को गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर अयोध्या चली गई। ये मामला राम मंदिर को बम से उड़ने की धमकी देने से जुड़ा है। भागलपुर में यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी खंजरपुर के रहने वाले मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार किया है। 

14 जून 2024 को राम मंदिर को उड़ाने व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने मामले में पुलिस ने उसे बीते दिन गिरफ्तार किया और देर शाम कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे यूपी ले गयी। मोहम्मद मकसूद अपने बहन के ससुराल से आ रहा था। इसी दौरान मोबाइल नम्बर ट्रेस कर उसे भागलपुर के गुरहट्टा चौक से पुलिस ने उठा लिया है। कुछ दिनों से पुलिस उसके घर पर पहुंचकर मां से पूछताछ कर रही थी। लेकिन उसका सुराग नहीं मिल रहा था। मोहम्मद मकसूद के आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। उसमें राम मन्दिर को धमकी देने के सबूत मिलने की बात कही जा रही है।

इधर मकसूद की मां ने कहा की हम कैंसर पीड़ित है। बेटा मेरा देखभाल करता था। वह पूरी तरह निर्दोष है। उसे जबरन पुलिस ने उठाया है। कुछ दिनों से पुलिस घर पर आकर उसके बारे में पूछताछ करती थी। फिर मैंने ही अपने बेटे को घर बुलाया, लेकिन इस दौरान पुलिस ने उसे गुड़हट्टा चौक से ही उठा लिया। उसका फोन कुछ दिन उसके साला के पास था, लेकिन उसने क्या किया, क्या नहीं किया यह जानकारी नहीं है। फिलहाल, पुलिस उसे लेकर यूपी चली गयी है और मामले में जांच की जा रही है। 

मामले में भागलपुर पहुंची यूपी पुलिस को स्थानीय पुलिस का सहयोग मिला था। यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर घटना की छानबीन की। उधर गिरफ्तार मोहम्मद मकसूद को पुलिस अयोध्या लेकर गयी। इधर भागलपुर पुलिस मामले में आगे भी जांच कर रही है। घटना को लेकर सिटी एसपी श्री राज ने बताया की अयोध्या पुलिस टीम आयी थी। उसे थाना का सहयोग मिला। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया और पुलिस उसे यूपी ले गयी। 

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट

Editor's Picks