बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नित्यानंद राय बोले- दूसरे चरण में भी मतदाताओं ने दिखाया एनडीए के पक्ष में उत्साह, सभी सीटों पर होगी जीत

नित्यानंद राय बोले- दूसरे चरण में भी मतदाताओं ने दिखाया एनडीए के पक्ष में उत्साह, सभी सीटों पर होगी जीत

PATNA : बिहार भाजपा के अध्यक्ष एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने दूसरे चरण में अधिक मतदान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तक का मतदान भाजपा और एनडीए के लिए संतोषजनक रहा है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि दूसरे चरण की पांचों सीटें एनडीए की झोली में जा रही हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘दूसरे चरण के मतदान से हमें नतीजे दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ लिखे नज़र आ रहे हैं। महामिलावटी गठबंधन खत्म हो चुका है। उनके अंदर तक डर बैठ गया है।’

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने आज के मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के लिए समर्थन अब लहर का रूप ले चुकी है, जो अंतिम चरण के मतदान तक सुनामी में बदल जाएगी और 23 मई को फिर मोदी सरकार ही आएगी। आज सीमांचल में अधिक मतदान को उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने पहले चरण में एनडीए की लहर देख ली है। सीमांचल में अधिक मतदान का सीधा मतलब है कि एनडीए की बयार बह रही है, हम इन पांचों सीटों पर जीत रहे हैं। दोबारा मोदी सरकार का चुना जाना तय है, जनता ने अपना मन बना लिया है। इसी वजह से महामिलावटी लोग परेशान हैं और आंय-बांय बक रहे हैं। बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत का भरोसा है।‘

नित्यानंद राय ने कहा कि- “कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियाँ सीमांचल के इलाके में जिस भयादोहन और धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति करना चाह रही थी उसकी पोल खुल गयी है और जाति- धर्म से ऊपर उठकर लोग नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं।“

Suggested News