बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार ब्लड डोनर्स एसोशिएशन का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त, सरकार ने 17 मांगों को किया पूरा

बिहार ब्लड डोनर्स एसोशिएशन का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त, सरकार ने 17 मांगों को किया पूरा

GAYA : गया में बिहार ब्लड डोनर्स एशोसिएशन का अनिश्चिकालीन धरना समाप्त हो गया है। राज्य सरकार द्वारा 21 मांगों में से 17 मांगों को मान लेने के बाद या धरना समाप्त कर दिया गया है। शनिवार को गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग मेंबर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव और सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने फूल माला पहनाकर और मिठाइयां खिलाकर धरना को समाप्त कराया। यह धरना पिछले 4 अगस्त से गाँधी मैदान गेट नम्बर 5 पर चल रहा था। 

इस मौके पर गया के मेयर गणेश पासवान ने कहा कि रक्तदाता न सिर्फ भेदभाव को दूर करते हैं, बल्कि जान को बचाते हैं। उनकी काफी अहमियत है, जो लोगों की जान को बचाते हैं। ऐसे में उन्हें खुशी है कि अब बिहार ब्लड डोनर्स रक्त दाता से जुड़े संगठन का अनिश्चितकालीन धरना तब तोड़ा गया है। जब सरकार ने अधिकतर मांगो को मान लिया है। वहीं निगम के सशक्त स्थाई कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे रक्त देने वाले यह भाई पिछले 4 अगस्त से आम लोगों के लिए ही मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। इनका हम लोगों ने फूल वाले पहनकर और मिठाइयां खिलाकर धरना खत्म कराया है। 

बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में सेवा भाव से कार्य करने वाली संस्थाओं के हित में रक्षा हेतु सरकार ने इनकी मांगे मान ली है। उनकी कई तरह की मांगी थी, जो राज्य सरकार से जुड़ी थी। 21 मांगों में से 17 मांगों को मान लिया गया है। चार मांगे जो केंद्र और राज्य के आपसी तालमेल से जुड़ी है वह भी शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। हमें खुशी है कि रक्तदाताओं की मांगों को पूरा कर लिया गया है जो की सही मांग थी। 

वही सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार ब्लड डोनर्स संगठन का धरना समाप्त हो गया है। उनकी कई मांगे पूरी हुई है। वही इस संबंध में बिहार ब्लड डोनर्स संगठन के सोनी कुमार वर्मा संयोजक शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने बताया कि हमारी 21 मांगी थी जो बिहार ब्लड डोनर से स्टेशन के माध्यम से रखी गई थी। 21 में से 17 मांगों को राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है। जिसके बाद हम लोगों ने आज अनिश्चितकालीन धरना आज समाप्त कर दिया गया है। मौके पर सागर कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks