बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होली पर 13 लाख इंटर परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड देगी खुशी, कल जारी होगा रिजल्ट

होली पर 13 लाख इंटर परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड देगी खुशी, कल जारी होगा रिजल्ट

PATNA : होली के दो दिन पहले बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा में शामिल 13 लाख परीक्षार्थियों को बड़ी खुशी देने जा रही है। शनिवार को बीएसईबी द्वारा साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार व बीएसईबी अध्यक्ष द्वारा दोपहर 1.30 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा।

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट हाईस्कूल से पहले जारी किया जाता है. इस साल भी ऐसा ही हो रहा है। बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. वहीं, वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में बिहार बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है।

टॉपरों का हो चुका है वेरिफिकेशन

बिहार बोर्ड रिजल्ट तैयार करना आसान नहीं है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा की कॉपी चेक होने के बाद टॉपर वेरिफिकेशन का काम भी किया जाता है (Bihar Board Topper Verification). इसमें टॉपर्स से कुछ सवाल पूछे जाते हैं. दरअसल, कुछ सालों पहले तक बिहार बोर्ड टॉपर्स से जुड़े कुछ स्कैम लगातार सामने आते थे। इससे बोर्ड की छवि बिगड़ रही थी। नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोकथाम के साथ ही बिहार बोर्ड टॉपर वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।


Suggested News