बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 107 पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 9224

बिहार में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 107 पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 9224

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 28 जून 2020 का दूसरा कोरोना अपडेट जारी किया गया है राज्य में 107 नए संक्रमित मरीजों के सार्थक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9224 पर पहुंच गई है जिन जिलों में संक्रामक नए मामले मिले हैं उसमें अदरिया भागलपुर भोजपुर बक्सर पूर्वी चंपारण जहानाबाद कटिहार किशनगंज लखीसराय मधेपुरा मुजफ्फरपुर नालंदा पटना के अथमलगोला पटना शहर पूर्णिया रोहतास समस्तीपुर सारण शेखपुरा सीतामढ़ी सिवान सुपौल वैशाली पश्चिमी चंपारण शामिल है 138 हुई थी 1 दिन में अब तक 245 मिल चुके हैं वहीं राज्य में अब तक 205832 सैंपल की जांच हो चुकी है जबकि 7156 स्वस्थ हो चुके हैं बिहार में फिलहाल कोविड-19 के उन्नीस सौ के करीब है बिहार में रिकवरी रेट देश में बाकी राज्यों के मुकाबले 78 फीस दी है

Suggested News