पटना. बिहार में एक तरह से अपराधियों का राज कायम है और लगातार बेखौफ अपराधी किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा इलाके का है जहां एक दुकानदार ने अपराधियों ने निशाना बनाया है. शुक्रवार देर रात्रि बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर है खेदलपुरा गांव स्थित आरा पटना हाईवे के एक होटल के पास कबाड़ी दुकानदार को गोलियों से छलनी कर दिया. बेखौफ अपराधियों ने गोली मारने के बाद वहां से आराम से चलते बने.
घायल दुकानदार की पहचान मनेर के टाटा कॉलोनी निवासी विनोद कुमार का पुत्र नवल कुमार के रूप में हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंच घायल युवक को पहले नीचे अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. हालांकि घटना के पीछे करना अभी तक है स्पष्ट नहीं हो पाया है.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार जसवाल ने बताया कि एक कबाड़ी दुकानदार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. फिलहाल घायल का इलाज पटना में चल रहा है. उसके बयान पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पटना से सुमित कुमार की रिपोर्ट