बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IG से लेकर DIG तक को सड़क पर उतरने का सख्त फरमान, सीएम की समीक्षा बैठक में सघन गश्ती पर जोर

IG से लेकर DIG तक को सड़क पर उतरने का सख्त फरमान, सीएम की समीक्षा बैठक में सघन गश्ती पर जोर

PATNA : राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की। करीब 3 घंटे चली बैठक के बाद डीजीपी और गृह सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। बैठक में पुलिस की सघन गश्ती पर जोर दिया गया। आईजी अब महिने के 10 दिन अनुमंडल में रहेंगे। वहीं डीआईजी को भी महीने में 10 दिन फील्ड में रहने का निर्देश दिया गया है।

बिहार के अब सभी थानों  में थाना प्रबंधक की तैनाती की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि जांच को विधि व्यवस्था से अलग करने पर चर्चा हुई है।

मुजफ्फरपुर जोन के मुजफ्फऱपुर  और हाजीपुर में क्राइम अधिक पाया गया है। थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाएगी

बैठक मे तय किया गया कि अब थानेदार को रेफरेंस कोर्स कराया जाएगा। पुलिस मैन्युएल का नए सिरे से गठन किया जाएगा।

Suggested News