बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, जानिए कौन से क्षेत्र में कब है वोटिंग

DESK: बिहार में चुनाव की बयार बह रही है आज फर्स्ट फेज क प्रचार थम जाएगा, जिसके बाद 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इससे पहले आयोग ने सभी मतदानकेंद्रों के लिए सुरक्षाबलों को तैनाती का निर्देश दे दिया है. वहीं कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है. आइए जानते हैं, बिहार में 243 सीटों पर कब है चुनाव.. चुनाव आयोग ने ऐलान करते हुए बताया था कि इस साल बिहार में 243 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण में 71 सीटों पर, जबकि दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग है.

पहले चरण में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, जहानाबाद जिलों में वोटिंग है.


* मतदान केंद्रों की संख्या डेढ़ गुना से ज्यादा

* मतदान कर्मियों की संख्या में भी इजाफा

* मतदान केंद्रों पर वोटर्स की संख्या सीमित

* केंद्रों पर वोटर्स को मास्क लगाना जरूरी

* सैनिटाइजर के इस्तेमाल का सख्त निर्देश

* हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजिंग और तापमान मापने के इंतजाम