भागलपुर जिला के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र मे गंगा का जलस्तर में बेतहासा वृद्धि होने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. नवगछिया तीनटंगा करारी को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क पर पानी बह रहा है.
गंगा का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव का संपर्क प्रखंड से कटने की आशंका बनी हुई है. नवगछिया के गोपालपुर में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से कई गांव में गंगा का पानी तेजी से फैलते जा रहा है. जिससे लोगों को डर सता रहा है. जानवर को चारा मिलने में भी परेशानी हो रही है.
शुक्रवार की अहले सुबह सैदपुर से नवगछिया जाने वाली सड़क पर पचगछिया के पास पानी ओवरफ्लो होने लगा. बजरंगबली स्थान से कस्तूरबा विद्यालय तक चहंओर पानी हीं पानी दिख रहा. लोग बाढ़ की विभीषिका को झेलने के लिए मजबूर है.
बाढ़ पीड़ित लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं अगर इसी तेजी से गंगा के जलस्तर में वृद्धि होती रही तो लोगों की परेशानी और बढ़ेगी जिसको लेकर स्थानीयों में डर साफ देखा जा सकता है.
रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा