खेलोगे -कूदोगे पाओगे नौकरी : बिहार सरकार के मंत्री ने की घोषणा, मोकामा में बनेगा एकलव्य सेंटर और स्टेडियम

PATNA : छात्रों एवं युवाओं में क्रीड़ा कौशल को विकसित करने के लिए बिहार सरकार राज्य के सभी प्रखंड में स्टेडियम बनवा रही है। बहुत जल्द पटना जिले के मोकामा में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेडियम का निर्माण होगा। रविवार को यह घोषणा बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया। वे रामजी दास मामराज धर्मशाला के जीर्णोद्धार समारोह में उपस्थित थे।

इस समारोह में अति प्राचीन और जर्जर मामराज धर्मशाला का अस्तित्व बचाने के लिए अपील की गयी। बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्धजनों ने भी समारोह में भाग लेकर धर्मशाला के नये स्वरुप पर बल दिया। मंत्री जितेंद्र कुमार राय और विधान पार्षद नीरज कुमार ने भी इस धर्मशाला का अस्तित्व बचाने में सहयोग का आश्वासन दिया।

मंत्री ने जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की कई पहल हुई है। मंत्री ने कहा कि खेल विकास के लिए राज्य में 42 एकलव्य सेंटर चल रहा है। मोकामा में भी कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए एकलव सेंटर बनेगा। इस सेंटर के मैदान का नामकरण कबड्डी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाली और मोकामा की बेटी शमा परवीन के नाम पर मैदान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के खेल प्रतिभागी जो मेडल जीत रहे हैं उन्हें अब बिहार सरकार बिना किसी परीक्षा के डीएसपी रैंक स्तर तक की नौकरी दे रही है। यानी खेलोगे -कूदोगे पाओगे नौकरी। 

Nsmch
NIHER

जीर्णोद्धार शुभारंभ कार्यक्रम के विशेष अतिथि एमएलसी, पूर्व मंत्री तथा जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मोकामा में जल्द ही पुराने डाकबंगला का जीर्णोद्धार होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा और जिस तरह बाढ़ अनुमंडल में करोड़ों की लागत से डाकबंगला का नवनिर्माण हुआ है, उसी तरह मोकामा डाकबंगला बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय सांसद तथा जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के निर्देशन में मोकामा में नई सार्वजनिक एवं लोकसेवा से जुड़ी सुविधाओं का विकास सुनिश्चित हो रहा है।

रामजी दास मामराज धर्मशाला न्यास समिति के सचिव प्रेमप्रकाश मनोज ने मंत्री जितेंद्र राय को विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। मोकामा नगर परिषद के सभापति नीलेश कुमार माधव ने नगर विकास से जुड़ी मांगों पर ध्यान आकृष्ट किया।

पटना से प्रियदर्शन शर्मा की रिपोर्ट