खुशखबरी: संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी, राज्य सरकार ने रिलीज किया 35 करोड़

PATNA: बिहार के संस्कृत शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 47 संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक और कर्मियों के वेतानादि भुगतान के लिए 35 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी कर दी है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
राज्य के अराजकीय प्रस्वीकृत 47 विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में वेतनादि के भुगतान हेतु उपबंधित राशि कुल एक अरब रुपये सहायक अनुदान का 35% अवशेष राशि 35 करोड़ रुपये जारी कर दिया है।
बता दें कि संस्कृत विद्यालयों के लिए स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मियों को वेतन भुगतान निमित अनुदान देने हेतु 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से सरकारी शिक्षकों के लिए स्वीकृत वेतनमान को आधार बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन्हें महंगाई भत्ता के अतिरिक्त अन्य किसी लाभ के लिए राज्य सरकार से अनुदान अनुमान्य नहीं होगा।