बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में आयोजित बिहार ग्राम संसद में जुटे चुनिंदा 100 मुखिया, गांवों के विकास पर हुई चर्चा

पटना में आयोजित बिहार ग्राम संसद में जुटे चुनिंदा 100 मुखिया, गांवों के विकास पर हुई चर्चा

PATNA : बिहार की राजधानी पटना के होटल मौर्या में शनिवार को अर्बन पॉलिटिक्स संस्था के द्वारा बिहार ग्राम संसद का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय पशु व मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, भवन मंत्री अशोक चौधरी, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन व सूचना जन संपर्क मंत्री संजय कुमार झा, कार्यक्रम के संयोजक व विधान पार्षद संजय मयूख, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश, तिरुपति शुगर मिल के एमडी दीपक यादव, ब्रैवो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडे, समाजसेवी दीपक ठाकुर, श्री सीमेंट के एमडी एचएम बांगर, किशोर कुमार झा, ऋषि, भक्ति शर्मा, स्वेता शालिनीसमेत पूरे देश से चुनिंदा सौ मुखिया शामिल हुए. 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गांव देश की आत्मा है और ग्राम संसद यानी ग्राम पंचायत लोकतंत्र की सबसे मजबूत जड़ है. उन्होंने कहा कि गांव को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार पूरी तरह से  संकल्पित है. इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गांव के विकास को एनडीए की सरकार ने प्राथमिकता दी है. गांव तक विकास की रोशनी को पहुंचाया गया है. 

वहीँ विधान पार्षद सच्चिदानन्द राय ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने अपने सपनों के भारत में गांव के विकास को प्रमुखता प्रदान करते हुए उससे देश की उन्नति निर्धारित होने की बात कही थी. उन्होंने कहा की था की गाँव के सशक्त होने से देश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है. शासन की सबसे निचली इकाई भी ग्राम पंचायते ही होती है. 

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक व विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि गांव के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों का फल अब दिखने लगा है. गांव में सरकारी योजनाएं समय से पहुंच रही है. बिहार में सात निश्चय के माध्यम से सड़क, बिजली, पानी, वृक्षारोपण, शौचालय जैसे अभियानों को मजबूत किया गया है. उन्होंने कहा कि इस ग्राम संसद के माध्यम से एक पहल की शुरुआत जा रही है. जिसके माध्यम से जन जागृति अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को मजबूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की. इस मौके पर अर्बन पॉलिटिक्स के संस्थापक बृजेश शर्मा, राय केशव शर्मा तथा अरनव मीडिया के अनूप नारायण सिंह की सराहनीय उपस्थिति रही.


Suggested News