बिहार के 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफऱ,देखें पूरी लिस्ट....

PATNA: बिहार में आज  6 आईपीएस अधिकारियों  को नई जिम्मेदारी दी गई है.ये सभी अधिकारियों को हाल ही में प्रोनन्ति मिली है.  इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.


अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के  इन अधिकारियों को नए जगहों पर पदस्थापित किया जाता है. एसपी  आर्थिक अपराध इकाई प्राणतोष कुमार दास को डीआईजी  बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के पद पर पदस्थापित किया गया है.वही नव प्रोन्नत आईपीएस बीना कुमारी को  पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग बनाया गया है.  निगरानी विभाग में डीएसपी  और हाल ही में आईपीएस में  प्रोनन्त सैर्फुरहमान को  एसपी निगरानी बनाया गया है.  राजेश कुमार  अपर पुलिस अधीक्षक निगरानी को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बनाया गया है. पंकज कुमार अपर पुलिस अधीक्षक जहानाबाद को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय निरीक्षक कार्यालय मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. और  अशोक कुमार प्रसाद को पुलिस अधीक्षक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के पद पर पदस्थापित किया गया.