बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इस गाँव में नहीं पहुंचा सुशासन का सात निश्चय, ग्रामीण पूछ रहे कहाँ है विकास

बिहार के इस गाँव में नहीं पहुंचा सुशासन का सात निश्चय, ग्रामीण पूछ रहे कहाँ है विकास

GAYA : केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गांवों तक सड़क पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनायें चलाई जाती है. इसके बावजूद गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत मोरही गांव के एक टोले के लोग थोड़े ही बरसात से चिंतित हो जाते है. ग्रामीणों को इस बात की चिंता सताने लगाती है की बरसात के दिनों में ग्रामीण कैसे गांव से दूसरे गांव या अन्य स्थान जा पर सके. 

ग्रामीणों ने बताया की हमलोग प्रतिनिधि एवं स्थानीय नेता से शिकायत करके थक गए है. कोई इस समस्या को लेकर कार्रवाई नहीं करता है. जिससे पूरे बरसात तक अपने घर से कहीं आने जाने के लिए सोचना पड़ता है. 

अगर कोई महिला या कोई बुजुर्ग बीमार पड़ते हैं तो उन्हें टांग कर अस्पताल ले जाना होता है. अगर किसी घर में कोई ले जाने वाला नहीं होता तो वैसी स्थिति में जान जाने की संभावना हो जाती है. अब ग्रामीण इस गाँव में जल्द सड़क बनाने की गुहार लगा रहे है ताकि उन्हें वर्षों पुरानी समस्यां से निजात मिल सके. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News