मुंहबोले चाचा को फांसी की सजा, मामला जान सिहर जाएगी आपकी रूह...

डेस्‍क... ये मामला ऐसा था की जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई मामला गाजियाबाद में ढ़ाई साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या का है, जिसमें गाजियाबाद की पॉक्सो अदालत ने बिहार के मूल निवासी व गाजियाबाद में पड़ोसी मुंहबोले चाचा को फांसी की सजा सुनाई है। पॉक्सो अदालत के विशेष न्यायाधीश महेंद्र श्रीवास्तव ने घटना को जघन्‍य व क्रूरतम मानते हुए दोषी चंदन पांडेय को फांसी की सजा के साथ साथ ही अर्थदंड भी दिया. ये घटना दिल्‍ली के निर्भया दुष्‍कर्म व हत्‍याकांड की याद ताजा करता है जानकारी के मुताबिक पॉक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक उत्कर्ष वत्स के अनुसार घटना बीते 19 अक्टूबर की देर शाम में हुई थी. चंदन मासूम बच्‍ची को खिलाने की बात कहकर अपने घर ले गया, फिर उसके साथ दरिंदगी की. बच्ची की मौत दुष्कर्म के दौरान गला घोंटकर की गई थी बाद में उसका हो गई शव नाले में मिला.

मृतक बच्ची के पिता ने चंदन के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराया. अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपित चंदन बच्‍ची को घटनास्‍थल की ओर ले जाता देखा गया. 

घटना का आरोप पत्र कोर्ट में 19 दिसंबर को पेश किया गया. फिर त्वरित सुनवाई के बाद इस मामले में रिकार्ड 31 दिनों की सुनवाई के बाद 20 जनवरी को सजा सुनाई गई.आप को बता दें बिहार के मूल निवासी हैं दोषी और पीड़ित परिवार.

Nsmch
NIHER