बिहार की जनता चाहती है बदलाव, बोले सिमरी बख्तियारपुर के लोजपा प्रत्याशी संजय कुमार

SAHARSA : जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे वैसे चुनावी रण में उतरे प्रत्याशी जोर आजमाईश में जुट गए हैं. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदार चुनावी मैदान में हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे बिहार की जनता बदलाव चाहती है. बिहार में अपराध और बलात्कार जैसी घटनाएं चरम सीमा पर है.
उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता अगर मुझ पर विश्वास करती है और मुझे विधानसभा भेजने काम करेगी. तो सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी समस्याएं हैं. उन पर खास नजर डाली जाएगी.
उन्होंने कहा कि पूरे बिहार की जनता इस बार मन बना लिया है की चिराग पासवान ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा की सरकार बनने के बाद बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डोक्युमेंट को बिहार में लागू किया जायेगां. जिससे बिहार का चहुंमुखी विकास होगा.