बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार कोरोना:अब तक 31 मौत और 4831 मरीज हुए संक्रमित,2300 मरीज हुए ठीक,पढ़िए जिलावार अपडेट

बिहार कोरोना:अब तक 31 मौत और 4831 मरीज हुए संक्रमित,2300 मरीज हुए ठीक,पढ़िए जिलावार अपडेट

पटना : बिहार में कोरोना का कहर जारी है,कोरोना से कल कटरा में हुए एक व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 31 हो गयी है। वहीं अब तक 4831 लोग संक्रमित पाए गए हैं.. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत मुजफ्फरपुर में हुई है ।मरने वाले व्यक्ति ने शुक्रवार की सुबह ही दम तोड़ दिया था लेकिन जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई। मृत व्यक्ति 22 मई को ही दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार आया था। प्रवासी बिहारियों के वापसी के बाद लगातार को रोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है...

गौरतलब है कि शनिवार को 233 नए मरीज मिलने के साथ ही बिहार में कोरोनावायरस मित्रों की संख्या बढ़कर 4831 हो गई है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया है कि पिछले 24 घंटे में 65 संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट गए हैं.

 यानी आंकड़ों पर गौर करें तो 4831 मरीजों में से 23 सौ मरीज ठीक हो कर घर वापस भी लौट चुके हैं शनिवार को 233 नए मरीजों की पहचान की गई है जिसमें पूर्णिया में 16 पटना में 9 मधुबनी में 16 सुपौल में 28 पूर्वी चंपारण में 9 पश्चिम चंपारण में 12 शिवहर में तीन भागलपुर में 13 गया में चार सिवान में 12 वैशाली में पांच चरण में 10 जहानाबाद में पांच हर्बल में दो बक्सर में 3 भोजपुर में 4 अररिया में 6 कैमूर में 6 किशनगंज में 9 दरभंगा में पांच नवादा में 12 समस्तीपुर में 10 मुंगेर में 15 सहरसा में तीन बांका में दो सीतामढ़ी में 3 गोपालगंज में 3 बेगूसराय में 8 मुजफ्फरपुर में 2 और खगड़िया में एक कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 

कुल मिलाकर देखें तो प्रवासी बिहारियों के घर वापसी के बाद कोरोनावायरस ओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन इन सबों के बीच अच्छी बात यह है एक तरफ जहां 4831 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं दूसरी तरफ 2300 सौ मरीज ठीक हो कर घर वापस भी लौट चुके हैं.

Suggested News