बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य अब नौ मार्च से, माध्यमिक शिक्षक संघ ने की थी बोर्ड अध्यक्ष से मांग

मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य अब नौ मार्च से, माध्यमिक शिक्षक संघ ने की थी बोर्ड अध्यक्ष से मांग

PATNA : बिहार माध्यमिक शिक्षक की मांग पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 (मैट्रिक परीक्षा) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य शुरू करने की तिथि अब आठ मार्च की जगह नौ मार्च कर दी गई है। 

यह जानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधानपार्षद केदारनाथ पांडेय, महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष से मिल कर अवगत कराया कि माध्यमिक विद्यालयों (शैक्षणिक वर्ष 2018-19) के नवम वर्ग की छात्र व छात्राओं की संचालित वार्षिक परीक्षा 8 मार्च तक संपन्न होनी है और शिक्षक इस कार्य को संपन्न कराने में लगे हैं। ऐसे में अगर मूल्यांकन कार्य 8 मार्च से शुरू होगा तो नवम वर्ग की परीक्षा संचालन संभव नहीं है।  

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संघ के प्रतिनिधिमंडल के इस विषय को गंभीरता से लिया तथा 8 मार्च से शुरू होने वाले मूल्यांकन कार्य को अब 9 मार्च से शुरू करने का आदेश दिया है।   


Suggested News