बिहार में कोरोना का कहर जारी, 1150 नए संक्रमित मरीज मिले

Patna: खबर है बिहार से जहां राज्य में 1150 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 27 सितंबर को राज्य भर में करीब डेढ़ लाख के आसपास किए गए कोरोना वायरस की जांच में 1527 मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके साथ राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14606 पर पहुंच गई है.

जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 198, पूर्णिया में 101, जहानाबाद में 41, सुपौल में 58, समस्तीपुर में 41, नालंदा में 42, मधुबनी में 36 मरीज मिले हैं.

वहीं गोपालगंज में 23, भागलपुर में 34 नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 164537 कोरोना वायरस मरीज हैं. इसके साथ ही राज्य में मरीजों की रिकवरी का प्रतिशत 91.9 प्रतिशत है. वहीं बीते रविवार को में राज्य भर मैं 1527 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी.