बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 741 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 7,301

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालाँकि कोरोना की रफ़्तार में कमी आ रही है. अब बिहार में कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक हज़ार से नीचे आ रही है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 741 नए मरीज मिले हैं. 

सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना में है. जहाँ कोरोना के 189 मरीज मिले है. वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 27, गया में 32, मुजफ्फरपुर में 30, नालंदा में 37, पूर्णिया में 44, सारण में 20 और सुपौल में 27 नए मरीज मिले है. 

अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 7,301 हो गयी है.