PATNA: बिहार में अगर अब आप नक्शा लेना चाहते हैं तो मुफ्त में उपलब्ध होगा। पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के डिजिटल मैप प्लॉटर मशीन से प्रति नक्शा डेढ़ सौ रुपए की दर से उपलब्ध कराए जा रहे थे। लेकिन अब यह सेवा मुफ्त होगी ।
विभाग के निदेशक ने बताया कि भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट irc.bihar.nic.in के अलावा एक और वेबसाइट लांच किया गया है. नया वेबसाइट है dlrs.bihar.gov.in में सर्वे से संबंधित सारी जानकारी, सारे पत्र सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं.
इस वेबसाइट में सर्वेक्षण में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रपत्र भी अपलोड हैं. खासकर संबंधित प्रपत्र -2 जिसमे रैयत को अपने जमीन का ब्यौरा भरकर शिविर प्रभारी को देना है और प्रपत्र 3 जिसमें वंशावली का फॉर्मेट है इन दोनों को इस वेबसाइट से डाउनलोड करके और अपने हाथ से भर कर नजदीकी शिविर प्रभारी को प्राप्त कर सकते हैं .
पटना में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एडीएम और भूमि सुधार उप समाहर्ता को सर्वेक्षण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई.साथ हीं दाखिलकारिज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीओ एवं अन्य कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि सोमवार को सरदार पटेल भवन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से दो दिवसीय कार्यशाल आयोजित की गई थी।राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कार्यशाला का उदघाटन किया था।पहले दिन का कार्यक्रम राजनीति की भेंट चढ़ गई जब मंत्री रामनारायण मंडल ने विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था।खुद मंत्री ने कहा था कि इस विभाग में बिना पैसे के काम नहीं होता है।मंत्री के इस बयान के बाद आज बिहार विधानसभा में भी यह मामला उठा।