बिहार में मिले कोरोना के 1667 नये मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 17787
DESK: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन हजार से ज्यादा संक्रिमत मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार का कोरोना अपडेट जारी किया गया है. अपडेट के मुताबिक सूबे में कोरोना के 1667 नये मरीज मिले हैं और अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 17787 हो गई है. कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज जिन जिलों से मिले हैं उनमें पटना में 208,पूर्णिया में 129,अररिया में 119 मरीज भागलपुर में 96,मुजफ्फरपुर में 65,पूर्वी चंपारण में 68 नये मरीज मिले हैं
