बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में वोटिंग के दिन सरकारी छुट्टी, उपचुनाव वाले क्षेत्रों में अवकाश का ऐलान

बिहार में वोटिंग के दिन सरकारी छुट्टी, उपचुनाव वाले क्षेत्रों में अवकाश का ऐलान

PATNA: बिहार में एक बार फिर से उपचुनाव हो रहे हैं। सरकार ने वोटिंग के दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है ।जिन क्षेत्रों में वोटिंग होनी है उस दिन वहां पर सार्वजनिक सरकारी अवकाश रहेगा ।इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

बिहार में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अलावे किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर,दरौंदा, नाथ नगर एवं बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। इसलिए उस दिन वहां पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि मतदान की निर्धारित तिथि 21 अक्टूबर सोमवार को संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा यह अवकाश सिर्फ उस निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ही रहेगा।

बता दें कि बिहार के पांच विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकसभा का चुनाव जीत गए थे। लिहाजा उनलोगों ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था।जबकि समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन से सीट खाली हो गई थी जहां उपचुनाव हो रहे हैं।


Suggested News