बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: 25 मई तक रखा गया नालों की उड़ाही का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य, मेयर ने की समीक्षा

BIHAR NEWS: 25 मई तक रखा गया नालों की उड़ाही का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य, मेयर ने की समीक्षा

DESK: पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा से सभी वार्ड पार्षदों, सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता के साथ आगामी मानसून 2021 हेतु जारी नाला उड़ाही कार्य की समीक्षा की गई। बैठक के उपरांत महापौर द्वारा पार्षदों की मांग पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संसाधन बढ़ाकर 25 मई तक नालों की उड़ाही का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पूर्व में नाला उड़ाही कार्य की डेडलाइन 15 मई रखी गई थी। 

बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि नाला उड़ाही का कार्य 15 फरवरी से जारी है परन्तु मार्च महीने में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाला उड़ाही का कार्य मानव बल की जगह मशीनों से प्रमुखता से कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान महापौर द्वारा संसाधन बढ़ाने एवं सभी शिफ्ट में कार्य कराते हुए नाला उड़ाही सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में यह भी बताया गया कि मानसून 2021 हेतु पटना नगर निगम की रणनीति बनायी गयी है। इसके तहत पटना नगर निगम द्वारा जल जमाव संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर कच्चा नाला एवं अन्य वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। सभी बड़े नालों के प्रवाह क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अस्थायी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी एवं सभी स्क्रीन की सफाई के लिए मजदूर भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। साथ ही मानसून पूर्व सभी अंचलों में पर्याप्त मात्रा में चूना, ब्लीचिंग, टेमीफोस तथा मैलाथियॉन का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यालय स्तर से दिए गए हैं। तथा प्रत्येक अंचल स्तर पर दो-दो क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जाएगा जो 10 जून से लेकर सम्पूर्ण मानसून अवधि तक क्रियाशील रहेगा। 

वर्तमान में नाला उड़ाही कार्य में 12 पोकलेन, 18 हाइवा, 15 जेसीबी, 06 सुपर सकर, 18 जेटिंग कम सक्शन मशीन, 06 डिवाटरिंग मशीन, 12 ग्रैवर रोडर एवं जेटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बैठक में सशक्त स्थायी समिति के पार्षद, पटना नगर निगम के पार्षद, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर नगर आयुक्त (योजना), शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त (सफाई), सभी कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य नगर अभियंता, सभी कार्यपालक अभियंता में संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Suggested News