PATNA: बिहार सरकार ने 11 डीएसपी का तबादला किया है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी कृष्ण कुमार सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो के पद पर पदस्थापित किया गया है.
बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज बनाया गया है. पुलिस उपाधीक्षक यातायात नालंदा सुनील कुमार सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, पीरो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह को एसटीएफ में डीएसपी बनाया गया है. इमामगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार को पुलिस उपाधीक्षक यातायत पटना, राजगीर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था गया खुर्शीद आलम को नालंदा यातायात पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे फिरोज आलम को पुलिस उपाधीक्षक ईआरएसएस, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया दिलीप कुमार को विशेष सशस्त्र पुलिस 16 में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. सीआईडी के पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश सिंह को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था गया, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र प्रसाद महतो को विशेष निगरानी इकाई में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है.