बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छठ बाद होगी बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा, निर्वाचन आयोग ने दिए संकेत

छठ बाद होगी बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा, निर्वाचन आयोग ने दिए संकेत

PATNA : बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर संशय के बादल छंट चुके हैं और चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों को लिए खुशखबरी है. राज्य निर्वाचन आयोग छठ पूजा के तुरंत बाद बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर अधिसूचना जारी कर सकती है हो सकती है. सूत्रों की मानें तो भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के बीच पंचायत चुनाव को लेकर आपस में सहमति बन गई है.

अब मात्र चुनावी तिथियों की घोषणा होना बाकी रह गया है. ईवीएम का मसला करीब करीब सुलझ गया है. अब तय है कि मल्टी पोस्ट ( एम-3 मॉडल ) नहीं बल्कि सिंगल पोस्ट ईवीएम ( एम-2 मॉडल) से पंचायत चुनाव कराया जाएगा. ऐसे में पूरी संभावना है कि बिहार पंचायत चुनाव में कई चरण में मतदान होगा. कारण ये कि ये वही इवीएम है जिसका प्रयोग लोकसभा-विधानसभा चुनाव में होता है.

निर्वाचन आयोग के सामने होगी चुनौती

इस पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ कोरोना महामारी है, वहीं दूसरी तरफ आयोग को चुनाव के लिए आठ लाख ईवीएम की व्यवस्था भी करनी है, चूंकि वोटिंग ईवीएम पर होनी है, ऐसे में इन मशीनों को तैयार करने के लिए भी आयोग को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।


Suggested News