बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: बिहार में अब गैस डिलीवरी मैन होंगे सम्मानित, बस इस क्षेत्र में करना होगा उत्कृष्ट काम...

Bihar News: बिहार में अब गैस डिलीवरी मैन होंगे सम्मानित, बस इस क्षेत्र में करना होगा उत्कृष्ट काम...

BHAGALPUR: भागलपुर जिला के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत तेतरी दुर्गा स्थान के बगल में जिला में कार्यरत भारत गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन एवं भारत गैस के बिहार प्रदेश एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों का कामकाजी बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार एवं झाड़खंड के राज्य प्रमुख अमीत मित्तल ने बताया कि भारत गैस में डिलीवरी मैन ही एक ऐसा कड़ी है जो ग्राहकों के किचन तक पहुंच कर गैस सिलेंडर का वितरण करते हैं।

उन्होने अपने संबोधन में आगे कहा कि आए दिन जानकारी के अभाव में गैस सिलेंडर की वजह से दुर्घटनाएं होती है। आप सभी डिलीवरी मैन अपने अपने ग्राहकों को गैस सिलेंडर वितरण करने के साथ ही उन्हें जागरुक करने का काम करें। इसके साथ ही उन्होंने डिलीवरी मैन को सुरक्षा के पांच मंत्र भी बताए जिसके अनुसार उनको काम करने और अपने ग्राहकों को जागरुक करने को कहा। 

टेरिटरी प्रबंधक दीपांकर चौधरी ने डिलीवरी मेन को सुरक्षा के पांच मंत्र बताए जोकि ये हैं....

1.चूल्हे का प्रयोग करने के बाद और सोने से पहले रात को रेगुलेटर हमेशा बंद रखें।

2.चूल्हे को जमीन पर ना रखें इसे हमेशा सिलेंडर से ऊंचा एवं ऊंचे स्थान पर ही रखें। 

3.सिलेंडर लेते समय लीकेज एवं वजन की जांच अवश्य करवाये।

4.पांच 05 साल में एक बार चूल्हे एवं गैस पाइप की जांच एजेंसी के मैकेनिक से अवश्य करवाये. 

5.गैस की गंध आने पर कृपया रेगुलेटर बंद करें, बिजली के उपकरण ऑन/ऑफ ना करें एवं अपने वितरक या आपातकालीन सेल नंबर 1906 को तुरंत सूचित करें।

उन्होंने कहा कि, इन बातों को ग्राहकों को अवश्य ही बताए। बिहार के मार्केटिंग मैनेजर रजनीश कुमार, मातुश्री इंटरप्राइजेज भागलपुर के प्रोपराइटर सुभाष चंद्रा, श्री साई बाबा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर नीरज लाल, देवी गैस के प्रोपराइटर ने भी डिलीवरी मेन को सम्बोधित किया। जेपीएस भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रंजीत सिंह ने सभी पदाधिकारियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिन्नदन किया। कार्यक्रम का संचालन भागलपुर सेल्स ऑफिसर प्रसन्न कुमार प्रधान ने किया।

इस बैठक में डिलीवरी मैन कैसे आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा दीपावली काली पूजा और छत पर खुशी के साथ मनाएगा इसके लिए डिलीवरी मैन को लेकर भारत गैस की ओर से खुशियों की पासबुक का शुभारंभ पदाधिकारी के द्वारा किया गया। इस बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिलीवरी मैन को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंदु भूषण झा, चंदन कुमार समेत भागलपुर जिला में कार्यरत भारत गैस एजेंसी के सभी डिलीवरी मैन उपस्थित थे।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट

Editor's Picks