Bihar News: पटना के पुनपुन नदी में युवती ने लगाई छलांग, उफनते पानी में पलक झपकते ही हुई गायब

Bihar News: पटना के पुनपुन नदी में युवती ने लगाई छलांग, उफनत

Bihar News: पटना में एक युवती ने पुनपुन नदी में छलांग लगाकर मौत को गले लगा ली। घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी का है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि News4Nation नहीं करता है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवती के पुनपुन नदी में छलांग लगाने के बाद एक युवक ने गंगा नदी में डूब रही युवती को बचाने का काफी प्रयास किया गया है। जिस दौरान किसी राहगीर द्वारा ये मंजर मोबाइल कैमरे में क़ैद कर लिया। 1 मिनट 10 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता की युवक युवती को बचाने की हर मुमकिन कोशिश नदी में करता नजर आ रहा है। वही किसी कारण से युवक युवती को बचाने में असफल रहा। ऐसे में युवक किसी तरह अपने आपको तैर कर नदी से बाहर निकलता दिख रहा है। 

NIHER

वहीं इस वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही गौरीचक थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवती को ढूंढने के प्रयास में जुटी है। गंगा नदी में छलांग लगाने वाली युवती के बारे में पुलिस को अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। युवती को ढूंढने का प्रयास जारी है। 

Nsmch

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरीचक चिंकी कुमारी ने बताया कि 16 सितंबर दिन के लगभग 3 बजे गौरीचक थाना को पुनपुन के पुल से एक युवती के छलांग लगाने की सूचना मिली। जिसपर घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की मदद से युवती के पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट