PATNA: बिहार सरकार ने आज शनिवार को 15 से अधिक आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
विद्यासागर को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया हैय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक डेहरी शुभांक मिश्रा को नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक शेरघाटी के रामदास को नगर पुलिस अधीक्षक भागलपुर, स्वीटी सहरावत को नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना, शरथ आर. एस को नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम पटना, फुलवारी शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रम सिहाग को नगर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर ,अपराजिता को पुलिस अधीक्षक यातायात पटना ,पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राकेश कुमार दुबे को सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पटना, पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुमार चौधरी को नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा ,कोटा किरण कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक डिहरी के पद पर पदस्थापित किया गया है. भावरे दीक्षा अरुण सहायक पुलिस अधीक्षक पटना को सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग में पदस्थापित किया गया है. वही शैलेंद्र सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक शेरघाटी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
वहीं, पटना के कई अनुमंडलों में नए पुलिस पदाधिकारी की पदस्थापना की गई है. विशेष कार्य बल में एएसपी राकेश कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-एक बाढ़ के पद पर पद स्थापित किया गया है. वहीं सचिवालय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सुशील कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-एक फुलवारी शरीफ, अतिरिक्त प्रभार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-एक सचिवालय के पद पर पदस्थापित किया गया है .पूर्णिया के सहायक पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-एक पटना सिटी के पद पर पद स्थापित किया गया है. भागलपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पटना के पद पर पद स्थापित किया गया है.