बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: गैस गोदाम में आग लगने से फटे 50 सिलेंडर, आग की तपिश से पिघली गोदाम के पास की सड़क

BIHAR NEWS: गैस गोदाम में आग लगने से फटे 50 सिलेंडर, आग की तपिश से पिघली गोदाम के पास की सड़क

DESK: बेतिया संतघाट स्थित राधिका गैस गोदाम में देर रात आग लग गई। आग लगने से गोदाम के रखे सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गए और एक-एक कर जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फटने लगे. लोगों के मुताबिक लगातार 50 सिलेंडर फटे, जिससे माहौल काफी भयावह हो गया। विस्फोट की आवाज से आसपास के लोग भयभीत हो गए। आग इतनी तेज लगी थी कि दूर से ही उसकी लपटें साफ नजर आ रही थीं।


आग की भयावहता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि गोदाम के पास से गुजरने वाली सड़क भी तपिश से पिघल गई। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया और लोग अपने घरों से निकलकर बाहर की तरफ भागने लगे। गैस गोदाम शहर से हटकर संत घाट में है जहां पर भीषण आग लगी और धमाका सुनकर शहर के लोग गैस गोदाम की तरफ इकट्ठा होने लगे। मगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर माइककिंग के जरिए लोगों से घर जाने के लिए अपील की। वहीं पुलिस और दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जाता है यह गैस गोदाम नंदकिशोर चौधरी का राधिका ज्योति एचपी गैस गोदाम है जिसमें अगलगी की घटना हुई। इस धमाके में ट्रक पर लदे सिलेंडर आग की चपेट में आ गए। सिलेंडर के साथ-साथ ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए। राहत की बात यही है कि इस भीषण हादसे में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि दमकल की टीम और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।घटना को लेकर डीएम ने बताया कि 'गैस के गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। गनीमत की बात यही है कि यहां आसपास लोग नहीं रहते हैं, वरना बड़ा हादसा हो जाता. आग बुझाने के लिए मोतिहारी से भी दमकल की टीम को बुलाना पड़ा. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। मामले की पूरी जांच की जाएगी'।

Suggested News