Bihar Education News: शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम ठगी, ऐसे हुआ खुलासा, ACS के पास पहुंचा शिकायत

Bihar Education News: बिहार में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में अब जांच तेज हो गई है।

शिक्षा विभाग
आउटसोर्सिंग के नाम पर ठगी- फोटो : social media

Bihar Education News: बिहार के शिक्षा विभाग में नौकरी देने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। करीब 40 लाख की ठगी का आरोप लगा है। जानकारी अनुसार आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी देने के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमितता और करीब 40 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में मधेपुरा समाहरणालय के प्रभारी पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर जानकारी दी है। 

आउटसोर्सिंग के नाम पर ठगी

पत्र में बताया गया है कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा एक एजेंसी के माध्यम से प्रत्येक जिले में सृजित चार पदों पर आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्तियां की गई थीं। इन नियुक्तियों की प्रक्रिया में गंभीर वित्तीय अनियमितता सामने आई है। आरोप है कि इसमें शामिल बिचौलियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति लाखों रुपये की अवैध वसूली की।

आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

मामले को लेकर कदमकुआं थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें चार लोगों को बिचौलिए के रूप में नामजद किया गया है। शिकायत में ठगी और अवैध वसूली के आरोप लगाए गए हैं। प्रभारी पदाधिकारी ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, इसमें शामिल कर्मचारियों और दलालों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा दोषियों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है।

मामले की जांच जारी

हालांकि, इस मामले पर शिक्षा विभाग और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का कोई भी अधिकारी फिलहाल खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के स्तर से पूरे मामले की जांच और समीक्षा की जा रही है।