BIHAR NEWS: निफ्ट पटना ने बढ़ाया बिहार का मान, शिक्षण संस्थानों के कई सेगमेंट के सर्वे में बना बिहार का नंबर वन संस्थान

पटना: अपनी स्थापना के बाद से ही सफलता के नये कीर्तिमान बना रहे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पटना ने एक और नया मुकाम हासिल किया है। दरअसल देश के एक प्रतिष्ठित पत्रिका द्वारा किये गये शिक्षण संस्थानों के सर्वे में निफ्ट पटना को सन 2000 के बाद देश में बने टॉप टेन संस्थानों में पहला संस्थान चुना गया है। पत्रिका की तरफ से यह सर्वे विभिन्न मानकों को ध्यान में रखकर किया गया, जिसमें निफ्ट पटना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

देश के टॉप फैशन डिजाइन कॉलेज में भी शामिल

पत्रिका द्वारा तय किये गये एक और सेगमेंट में भी निफ्ट पटना ने बेहतर प्रदर्शन किया है। देश के टॉप 10 डिजाइन कॉलेजों में भी निफ्ट पटना को इस साल पूरे देश में पांचवा स्थान मिला है। इस सेगमेंट में यह संस्थान 2018 में पांचवें, 2019 में छठे तथा 2020 में चौथे नंबर पर रह चुका है। 

संस्थान के निदेशक प्रो संजय श्रीवास्तव ने संस्थान की इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है और कहा कि यह सबके लिए गर्व की बात है। संस्थान के हर कर्मी, छात्र व अन्य लोगों के सहयोग से ही यह मुकाम हासिल हुआ है। हमारा प्रयास लगातार बेहतर से बेहतर करने का है।