बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: रेलवे की पहल, यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के संचालन में विस्तार, आरक्षित होंगे कोच

BIHAR NEWS: रेलवे की पहल, यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के संचालन में विस्तार, आरक्षित होंगे कोच

DESK: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई ट्रेनों के संचालन में विस्तार किया है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गुरुवार को दी गयी सूचना के अनुसार सप्ताह में चार दिन चल रही 05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर 14 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन कर दिया गया है। 

इसके अलावा सप्ताह में चार दिन चल रही 05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर 17 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलायी जायेगी। इसी प्रकार सप्ताह में तीन दिन चल रही 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर 15 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक तथा सप्ताह में तीन दिन चल रही 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर 16 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलायी जायेगी। 

रेल प्रशासन द्वारा यह जानकारी भी दी गयी है कि इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

Suggested News